म्यांमार स्टेट काउंसलर आंग सान सू की की सलाहकार के अनुसार देश में सेना की ओर से तख्तापलट के बाद राजधानी नेपिडॉ में इंटरनेट और फोन सेवा बंद कर दी गयी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ सुश्री आंग सान सु की और श्री विन मिंट के साथ-साथ नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी पार्टी के अन्य सदस्यों को आज सुबह सेना ने तख्ता पलट कर हिरासत में लिया है। इसके बाद देश में आपातकाल की घोषणा कर दी गयी।
स्टेट काउंसलर के सलाहकार एवं आस्ट्रेलियाई अकादमिक सीन टर्नेल ने फाइनेंसियल टाइम्स की उन रिपोर्टों की पुष्टि की है जिनमें इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाएं बंद किये जाने की जानकारी दी गयी । मीडिया रिपोर्टोँ के मुताबिक सेना ने यंगून में सिटी हॉल को अपने घेरे में ले लिया है।