उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपने पूरे तेवरों के साथ होती है। मगर इस समय मौसम को लेकर राहत भरी ख़बरें भी आ रही हैं। रविवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 3.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में इस सप्ताह आंधी-बारिश के आसार हैं। इसके कई जिलों में अधिक या कम होने की आशंका है। इसके अलावा इन इलाक़ों में हवाओं का ज़ोर भी रहेगा।
विभाग के मुताबिक़ पूर्वी उत्तर प्रदेश में 8 से 10 मई के मध्य बारिश को होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब 36 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। इस समय की बारिश सख्त गर्मी से राहत दिला सकेगी। इन इलाक़ों में लखनऊ का नाम भी शामिल है।
विभाग का कहना है कि इन जिलों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रदेश में 8 मई से कई इलाक़ों में तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ जगहों पर इनकी तेज़ी आंधी का भी रूप ले सकती है।
https://twitter.com/JagranNews/status/1787317108990259367
मौसम विभाग ने प्रदेश के 36 जिलों में बारिश के सम्बन्ध में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमे लखनऊ सहित बाराबंकी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खैरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में बारिश की संभावना है।