भारतीय राज्य केरल के एक स्कूल ने पहली कृत्रिम बुद्धिमत्ता-आधारित शिक्षक ‘आइरिस’ को पेश किया है।
केरल देश का पहला प्रदेश बन गया है जहां एआई की मदद से पढ़ाई कराई जा रही है। इसके लिए ह्यूमनॉइड रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
जेनेरेटिव एआई स्कूल टीचर को पिछले माह ही यहाँ के एक स्कूल में शामिल किया गया था जोकि अब बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है।
‘आइरिस’ भारत की पहली जेनेरेटिव एआई टीचर है, भारतीय मीडिया का दावा है कि इंटेल प्रोसेसर से लैस यह टीचर, शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मीडिया के अनुसार, मेकरलैब्स के प्रेजेंटेशन टीचर ‘आइरिस’ ने केरल के नए शैक्षिक युग की शुरुआत की।
#WATCH | KTCT Higher Secondary School in Thiruvananthapuram, #Kerala, has reportedly introduced Iris, the first humanoid robot teacher in the country.
*Courtesy: @makerlabs_official pic.twitter.com/JtKeBOMhBG
— NORTHEAST TODAY (@NortheastToday) March 6, 2024
मेकरलैब्स का दावा है कि आइरिस तीन भाषाओं में पारंगत है और जटिल प्रश्नों को हल करने में सक्षम है। एआई रोबोट को लाने वाली कंपनी ‘मेकरलैब्स एडुटेक’ के मुताबिक आइरिस केरल में नहीं बल्कि देश में पहली जेनेरेटिव एआई टीचर है।
आइरिस का नॉलेज बेस चैटजीपीटी जैसे प्रोग्रामिंग से बनाया गया है और यह अन्य ऑटोमेटिक शिक्षण उपकरणों की तुलना में काफी व्यापक है।
मेकर लैब्स ने सोशल मीडिया पर आइरिस का एक वीडियो भी साझा किया जिसमें एआई टीचर को कक्षा में बच्चों के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है।