भारत की बेटियों ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के फाइनल में थाईलैंड को शिकस्त दे दी है। थाईलैंड को फाइनल में हराकर भारतीय महिला टीम ने पहली बार जीत हासिल की है।
भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के फाइनल में थाईलैंड को परास्त कर दिया। गोल्ड मैडल पर क़ब्ज़ा जमाने वाली भारतीय महिला टीम ने मलेशिया में फाइनल मैच में थाईलैंड पर 3-2 से जीत हासिल की।
पहली बार इस टूर्नामेंट में विजय पाने वाली भारतीय महिला टीम में पीवी सिंधु, गायत्री गोपीचंद-ट्रीसा जॉली और अनमोल खरब ने फाइनल मुकाबले में अपने-अपने मैच जीते। शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन को हराकर भारत अपने ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहा।
भारतीय महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में थाईलैंड को हराकर अपना पहला बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
शीर्ष शटलर पीवी सिंधु के नेतृत्व में भारतीय टीम ने थाईलैंड को 3-2 से हराकर ऐतिहासिक खिताब जीता।#BadmintonAsiaTeamChampionships pic.twitter.com/3gPNVVzfXc
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 18, 2024
पीवी सिंधु चोट के चलते लम्बे समय से मैदान से दूर थीं लेकिन शानदार वापसी के साथ उन्होंने अपने मुक़ाबिल सुपानिदा केटेथोंग को 21-12, 21-12 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।
युगल मुकाबले में गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा ने जोंगकोलफाम कितिथाराकुल और रावविंडा प्राजोंगजाल को 21-16, 18-21, 21-16 हराकर भारत की बढ़त को 2-0 तक पहुँचाया।
भारत इससे पूर्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में दो बार की चैंपियन जापान को 3-2 से हरा कर अपनी जीत हासिल कर चुका था। थाईलैंड ने इंडोनेशिया को प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में 3-1 से शिकस्त दी थी। जबकि भारतीय विमेंस टीम ने क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को हांगकांग को 3-0 से हराया था। इस उपलब्धि के साथ टीम ने पहली बार टॉप फोर में जगह बना ली थी।