भारत की पुरुष और महिला कम्पाउंड टीमों ने शंघाई में चल रहे
तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया।
भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने 24 तीरों में सिर्फ चार अंक गंवाते हुए इटली को शिकस्त दी। भारतीय खिलाडियों की तिकड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त इटली को 236 – 225 के अंतर से हराया।
वहीँ पुरुष टीम ने भी अपना वर्चस्व बरक़रार रखा और अभिषेक वर्मा, प्रियांश और प्रथमेश एफ ने नीदरलैंड को 238 – 231 से शिकस्त दी। इनके मुक़ाबले में नीदरलैंड की टीम में माइक शोलेसर, सिल पीटर और स्टेफ विलेम्स थे।
And AGAIN its a GOLD 🔥
India win Gold medal in Compound Men Team event at Archery World Cup in Shanghai.
Trio of Abhishek, Prathamesh & Priyansh beat Netherlands team 238-231 in Final.
📸 @worldarchery #ArcheryWorldCup pic.twitter.com/fTPygiDGBz
— India_AllSports (@India_AllSports) April 27, 2024
भारतीय टीम प्रतियोगिता में छह-छह तीरों के पहले सेट में केवल दो बार परफेक्ट 10 बनाने से चूकी और मार्सेला तोनिओली, इरेने फ्रांचिनी और एलिसा रोनेर की इतालवी टीम पर 178 – 171 से बढ़त बनाने में कामयाब रही।
तीरंदाजी विश्व कप में चौथी वरीयता प्राप्त पुरूष टीम 60 स्कोर के साथ शुरूआत करने के बाद अगले दो सेट में दो ही अंक गंवाने के बाद फाइनल सेट में परफेक्ट 60 स्कोर करके जीत हासिल कर सकी।