चीन के हांगज़ू में इस समय 19वें एशियाई खेलों का आयोजन किया गया है। रविवार को शुरू हुए खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने कई खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया। दमदार शुरुआत के साथ पहले दिन ही भारत ने अपनी झोली में 5 पदक बटोर लिए।
एशियन गेम्स का पहला मैडल रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने हासिल किया। भारत के लिए इस जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता।
भारत को दूसरा मेडल विमेंस टीम ने दिलाया। 10 मीटर एयर राइफल में मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसी सिल्वर मेडल के लिए विजयी घोषित हुईं।
रोइंग के पेयर इवेंट ही में भारतीय टीम ने अपना तीसरा ब्रॉन्ज मैडल जीता। तीसरे मैडल की जीत का सेहरा बाबूलाल यादव और लेखराम के सिर बंधा।
चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में दूसरे दिन भारत ने स्वर्णिम शुरुआत की
👉पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारतीय तिकड़ी ने गोल्ड मेडल जीता
👉पहले दिन जीते थे 5 पदक, आज 7 हो गई संख्या #AsianGames #China #India #GOLD
Follow us on #WhatsApp -… pic.twitter.com/nG9oZBMGtG
— Zee News (@ZeeNews) September 25, 2023
रोइंग-8 के खिलाड़ियों ने चौथे मेडल पर अपना अधिकार जमाया। इसके लिए नीरज, नीतिश कुमार, चरणजीत सिंह, नरेश कलवानिया, जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार, आशीष और धनंजय उत्तम पांडे ने भारत को सिल्वर मैडल के लिए विजयी बनाया।
एशियन गेम्स का पहला दिन भारत के लिए शानदार रहा. पहले दिन भारत की झोली में 5 मेडल आए. पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 3 सिल्वर मेडल और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते.#AsianGames2023 #IndianSquad #AsianGamesDay1https://t.co/ticTV9zTje
— ABP News (@ABPNews) September 24, 2023
भारत के लिए पांचवा मेडल जीता रमिता ने। एशियन गेम की शुरुआत में रमिता ने 10 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज हासिल करते हुए भारत के लिए मैडल तालिका में अपना नाम भी दर्ज कराने में सफलता पायी।
इन खेलों में 9 गोल्ड और एक सिल्वर के साथ चाइना पहले नंबर पर है। हांग कांग एक गोल्ड के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज़ के साथ भारत तीसरे पायदान पर है।