सीरिया में गृह युद्ध से हालात बिगड़ गए हैं। ऐसे में भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है।सीरिया में बिगड़ते हालत ने भारत सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है। यहाँ विद्रोहियों के हमले तेज होने के कारण स्थितियां काफी ख़राब हो चुकी हैं। भारत का कहना है कि वह अरब गणराज्य में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।
भारत सरकार ने शुक्रवार को एक एडवाइज़री जारी की है। इसमें सभी नागरिकों से सीरिया में हिंसा और अशांति को देखते हुए सफर करने से बचने का आग्रह किया गया है।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइज़री में सीरिया में फंसे भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वह हालात से अपडेट रहें और इसके लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास से संपर्क की सुविधा मुहैया कराई गई है।
दमिश्क में भारतीय दूतावास का आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 है जिस पर व्हाट्सएप सुविधा भी है इसके अलावा hoc.damascus@mea.gov.in पर ईमेल करके संपर्क बनाने की सलाह दी गई है।
गुरुवार को विद्रोहियों ने हमा पर कब्जा कर लिया था जबकि इससे पहले वह एलेप्पो पर भी क़ब्ज़ा कर चुके हैं। इसी क्रम में अब उनका अगला निशाना देश के तीसरे बड़े शहर होम्स पर है। यहाँ से लोग भारी संख्या में पलायन कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय ने परामर्श जारी करते हुए कहा-‘सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली अधिसूचना तक सीरिया का सफर करने से बचने की सलाह दी जाती है। इन सभी भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने तथा सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
मंत्रालय ने सीरिया में फंसे हुए भारतीय नागरिकों से जल्द से जल्द उपलब्ध फ्लाइट्स से निकलने का आग्रह किया है। साथ ही भारतीय नागरिकों के लिए एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी भी जारी की गई है।