रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग ने वहां फंसे हज़ारों भारतीयों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस बीच यूक्रेन में कीव स्थित भारतीय दूतावास भारतीय छात्रों की मदद को आगे आया है।
राजधानी कीव में दूतावास के बाहर एक स्कूल में 200 के अधिक छात्रों को रखा गया है और इन्हे पूरी तरह से दी जा रही है। छात्रों को दूतावास के नजदीक एक सुरक्षित परिसर में भेजा गया।
#WATCH यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कीव में दूतावास के पास एक स्कूल में 200 से अधिक भारतीय छात्रों को इकट्ठा किया है।
(सोर्स: कीव, यूक्रेन में भारतीय दूतावास) pic.twitter.com/IqKEEaL25I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूतावास के बाहर फिलहाल कोई भारतीय नहीं फंसा है। अन्य छात्रों को भी सुरक्षित परिसर में पहुंचाया जा रहा है। दूतावास द्वारा यूक्रेन में भारतीय छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सहायता जारी है।