मुंबई। मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच मुम्बई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत करते हुए इंग्लैंड पर पहली पारी के आधार पर 231 रनों की बढ़त हासिल कर ली। IND vs ENG
विशाल स्कोर का दबाव इंग्लैंड की दूसरी पारी की बल्लेबाजी में साफ देखने को मिला। दूसरी पारी में इंग्लैंड के शुरुआती तीन विकेट 49 रन के स्कोर पर ही चलते बने।
कप्तान एलिस्टेयर कुक 18 और मोईन अली व पहली पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज जेनिंग्स शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
इससे पूर्व चौथे दिन सात विकेट पर 451 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम पूरी लय में नजर आई। भारतीय टीम 631 रन बनाकर ऑल आउट हुई।
मैच के चौथे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला ऐसा चला की इंग्लिश टीम के पसीने छूट गए। विराट कोहली ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए दोहरा शतक जमा डाला।
विराट ने अपनी पारी में 340 गेंदों का सामना करते हुए 235 रन की जुझारु पारी खेली। इस दौरान विराट ने 25 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। कोहली एक साल में तीन दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय और विश्व के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
जयंत यादव ने भी 104 रनों की उपयोगी पारी खेलते हुए विराट का अच्छा साथ दिया। जयंद ने 204 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके जमाए।
इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि मोइन अली तथा जोए रूट को दो दो सफलता हासिल हुई, वहीं को दो और क्रिस वोक्स और जैक बॉल एक एक विकेट लेने में सफल रहे।