चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। करुण नायर शानदार 303 और उमेश यादव 7 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पहली पारी के आधार पर भारत को 282 रनों की बढ़त हासिल हुई। वहीं इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं।कप्तान एलिस्टर कुक 3 और कीटन जेनिंग्स 9 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।पहली पारी के आधार पर भारत को 270 रनों की बढ़त हासिल है। IND vs ENG
भारत ने बनाया सर्वोच्च स्कोर
टीम इंडिया ने टेस्ट मैचों का अपना एक पारी का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।इससे पहले उसका सर्वोच्च स्कोर 726 रन श्रीलंका के खिलाफ था। इससे पहले मुरली विजय 29, अश्विन 67 रन, जडेजा 51 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड दो और लियाम डॉसन ने दो विकेट झटके।
इसके अलावा मोईन अली, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद को एक एक विकेट मिले। किसी सीरीज में यह नौवीं बार हुआ है, जब टीम इंडिया की तरफ से दो दोहरे शतक लगे हैं। इसी सीरीज में विराट कोहली भी दोहरा शतक लगा चुके हैं।
www.naqeebnews.com