पश्चिम बंगाल नॉर्थ 24 परगना जिले के भाटपारा इलाक़ा में आज सुबह क्रूड बम बरामद हुए हैं। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस पर प्रशासन ने हालात सामान्य होने की बात कही है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद कई जगह हिंसा की खबरें सामने आई हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी समर्थकों द्वारा मारपीट और हिंसा के आरोप लगाए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राज्य में अपने सभी जीते हुए विधायकों की बैठक बुलाई है। ये बैठक शाम चार बजे पार्टी दफ्तर टीएमसी भवन में होगी। माना जा रहा है इस मुलाकात के दौरान ममता अपने विधायकों को जरूरी निर्देश दे सकती हैं।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हुगली जिले में उसके पार्टी कार्यालय को आग लगा दी और शुभेंदु अधिकारी समेत उसके कुछ नेताओं के साथ हाथापाई की।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हुगली जिले में उसके पार्टी कार्यालय को आग लगा दी और शुभेंदु अधिकारी समेत उसके कुछ नेताओं के साथ हाथापाई की।
वहीं राज्य में पॉलिटिकल हिंसा के बीच नॉर्थ 24 परगना जिले के भाटपारा एरिया में आज सुबह क्रूड बम बरामद हुए हैं। प्रशासन ने हालात सामान्य होने की बात कही है।
हुगली में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को सजा दी जाएगी। स्थानीय बीजेपी नेता ने दावा किया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी की प्रत्याशी सुजाता मंडल की हार होने के तुरंत बाद भगवा दल के आरामबाग कार्यालय को आग लगा दी।
तृणमूल के सूत्रों ने इन आरोपों से इनकार किया है। स्थानीय बीजेपी नेता ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की हार का बदला लेने के लिए आगजनी की और हमारे पार्टी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। खबरों के मुताबिक, पूर्व मदिनीपुर में तृणमूल के लोगों ने बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी के वाहन के पास प्रदर्शन किया। अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कांटे की टक्कर में बहुचर्चित नंदीग्राम सीट से हरा दिया।