श्रुति हासनका नाम भी है। बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां फेस्टिवल में अपने फैशन सेंस से सुर्खियां बटोर रही हैं।
श्रुति हासन इस फेस्टिवल में एक खास कारण से शिरकत कर रही हैं। श्रुति हासन फेस्टिवल में एक चर्चा में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचने वाली हैं।
श्रुति हासन कान फिल्म फेस्टिवल में जिस चर्चा की मुख्य अतिथि बनकर पहुंचने वाली हैं, उसमे जेंडर समानता के बारे में बात की जाएगी और इसे एक्टिवेटिंग चेंज नाम दिया गया है।
जेंडर समानता वाली इस का उद्देश्य मनोरंजन इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करना है। इस चर्चा की मेजबानी ब्रेकिंग थ्रू द लेंस द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही इसमें महिलाओं के लिए ज्यादा न्यायसंगत और समावेशी माहौल बनाने के तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी।
Shruti Haasan: 'कान फिल्म फेस्टिवल' में हिस्सा लेंगी श्रुति हासन, इस अहम मुद्दे की बैठक की बनेंगी मुख्य अतिथि#ShrutiHaasan #CannesFilmFestival #Cannes2023 https://t.co/1qUECmGepm
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) May 19, 2023
जेंडर समानता पर आधारित ये चर्चा 23 मई को कैंपारी के लाउंज में आयोजित होगी, जहां से कान फिल्म फेस्टिवल का रेड कार्पेट दिखाई देगा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री श्रुति हासन इस समय अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट, ‘द आई’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में, वह अपने मरे हुए पति की राख को फैलाने के लिए एक ग्रीक द्वीप पर जाने वाली विधवा की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा, अभिनेत्री के पास प्रभास स्टारर ‘सालार’ भी है।