सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से भारत को अद्भुत बताया है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर नौ महीने गुज़ारने के बाद सुनीता विलियम्स धरती पर वापस आ गई हैं। सुनीता विलियम्स से जब सवाल किया गया कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? तो उनका जवाब बड़ा ही शानदार था।
मंगलवार को पहली बार सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई सवालों के जवाब दिए। अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है के सवाल पर सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से दिखने वाले हिमालय के अद्भुत नजारे का ज़िक्र किया।
उन्होंने कहा- ‘भारत बहुत अमेजिंग यानी अद्भुत है।’ जब भी हम हिमालय के ऊपर से गुजरते थे, हमें बहुत शानदार और अविश्वसनीय तस्वीरें मिलती थीं। ऐसा लगता था जैसे कोई लहर उठी हो और भारत में आकर बह रही हो।’
गौरतलब है कि आज से चार दशक पहले जब टी-सोयुज 11 मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा अंतरिक्ष यात्रा पर गए थे, तो उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने फोन पर राकेश शर्मा से बात करते हुए यही सवाल पूछा था। इस पर राकेश शर्मा ने कहा था– ‘सारे जहां से अच्छा।’ ठीक वैसा ही जवाब अब सुनीता विलियम्स ने दिया है।
अपने अनुभव का ज़िक्र करते हुए सुनीता ने बताया कि गुजरात और मुंबई में तो धरती के रंग और भी निखर कर दिखाई दे रहे थे। ऐसा लग रहा था मानो कोई कह रहा हो- ‘लो, आ गया।’ बड़े शहरों से छोटे शहरों तक रोशनी के जाल बिछे हुए थे।’
गौरतलब है कि ठीक ऐसा ही जवाब जवाब राकेश शर्मा ने भी देते हुए कहा था कि आसमान से भारत दुनिया में सबसे अच्छा दिखता है- सारे जहां से अच्छा।’
गौरतलब है कि ठीक ऐसा ही जवाब जवाब राकेश शर्मा ने भी देते हुए कहा था कि आसमान से भारत दुनिया में सबसे अच्छा दिखता है- सारे जहां से अच्छा।’