आधार कार्ड की तस्वीर को लेकर कई तरह के जोक चलन में हैं। फ़िल्टर तस्वीरों के दौर में आधार पर लगी तस्वीर अधिकतर को नागवार गुज़रती है, मगर इसके बिना कोई चारा भी नहीं।
मगर अब आप अपनी इस अच्छी न लगने वाली तस्वीर को बदल सकते हैं। आइये जानते हैं कि आधार की तस्वीर को बदलने के लिए आपको क्या करना है?
अगर आप भी आधार पर लगी अपनी फोटो से खुश नहीं तो अब आप आसानी से इसे बदल सकते हैं। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आधार पर लगी अपनी तस्वीर को कैसे बदल सकते हैं।
आधार कार्ड के संशोधन के लिए आप अभी तक अपने नाम के अलावा पता, मोबाइल संख्या या अन्य जानकारियों में ऑनलाइन संशोधन कर सकते है मगर अपनी फोटो बदलने के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
आधार कार्ड की फोटो बदलने के लिए आपको पूरी तरह से ऑफलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। इसके लिए जिस व्यक्ति को अपना फोटो बदलना है उसे आधार सेवा केंद्र जाना होगा।
अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र अथवा आधार सेवा केंद्र पर पहुंचकर UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। यहाँ से आधार नामांकन/सुधार/अपडेट फॉर्म डाउनलोड करें। इस फॉर्म को ध्यान से भरने के बाद अपना फॉर्म सेंटर पर मौजूग एग्जिक्यूटिव को सबमिट करें और अपनी बायोमेट्रिक जानकारी दें।
इस प्रक्रिया के तहत केंद्र पर उपस्थित एग्जिक्यूटिव आपकी लाइव फोटो लेगा। साथ ही आपकी जानकारी स्वीकृत कराने के लिए उपस्थित एग्जिक्यूटिव बायोमेट्रिक की प्रक्रिया के तहत आपकी संबंधित जानकारी लेगा
जानकारी अपडेट करवाने का शुल्क 100/- है। शुल्क अदा करने के बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानी URN एक्नॉलेजमेंट पर्ची लेनी होगी।
फोटो अपडेट होने में तकरीबन 90 दिन का समय लगता हैं। दिए गए नंबर की मादद से आप UIDAI आधार अपडेट की जांच कर सकते हैं। बाद में आप अपना डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि आधार कार्ड पर अपनी फोटो बदलने के लिए किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है। आपके आधार में पहले से ही सारी जानकारी फीड होती है। इसके लिए केवल बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन की आवश्यकता होरी है और केंद्र पर मौजूद प्रतिनिधि इसकी जानकारी लेता है।