हाइड्रोजन से चलने वालीं कारों से ज्यादा लोग परिचित नहीं हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के नजरिये से देखें तो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियां कहीं ज्यादा काम की लगती हैं। मिसाल के तौर पर अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट के मुताबिक, अमेरिका में 15,431 इलेक्ट्रिक स्टेशन मौजूद हैं, जबकि हाइड्रोजन स्टेशनों की संख्या महज 33 है। Hydrogen
इसके बावजूद जनरल मोटर्स और होंडा ने हाल में ही हाइड्रोजन कारों को हकीकत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
हाइड्रोजन पावर्ड कारों की रेंज कहीं ज्यादा होती है और इनका फिलिंग टाइम इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले काफी कम होता है। यहां हम कुछ बेहतरीन हाइड्रोकार्बन कारों के बारे में बता रहे हैं:
इस सेगमेंट की सबसे बढ़िया कार होंडा क्लैरिटी है। इसकी लीजिंग होंडा ने कैलिफोर्निया में 2016 के आखिर में शुरू की थी।
ईपीए ने हाल में ही इसकी रेंज 366 मील दी है, जो किसी भी जीरो-इमिशन वाली गाड़ी के मामले में सबसे ज्यादा रेंज है।
होंडा का कहना है कि क्लैरिटी का रीफ्यूल टाइम महज 3 से 5 मिनट का है।
जनरल मोटर्स ने पिछले साल के अंत में अपनी हाइड्रोजन पावर्ड कार का खुलासा किया। इस कार में 37 इंच के टायर हैं और यह 6.5 फुट से ज्यादा ऊंची और 7 फुट से ज्यादा चौड़ी है।
अमेरिकी आर्मी इस कार का परीक्षण 2017 में करेगी और देखेगी कि क्या यह कार उसके ऑपरेशंस के लिए मुफीद है या नहीं। जीएम का कहना है कि उसने हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेस्टिंग के 31 लाख मील का टारगेट हासिल कर लिया है।
www.naqeebnews.com