कंपाला : युगांडा में एक अजीबोगरीब मामला तब हुआ जब एक शख्स ने पांचवी बार जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद अपनी पत्नी को अलविदा कह दिया।
गौरतलब है कि पत्नी नीलांगो ग्लोरिया ने बच्चों के जन्म के लिए कभी भी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) का सहारा नहीं लिया, इसके बावजूद उन्होंने हमेशा जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और हाल ही में उन्होंने पांचवीं बार नौवें और दसवें बच्चे को जन्म दिया है।
नौवें और दसवें बच्चे के जन्म पर उनके पति सालोंगो ने महिला को अलविदा कह दिया है। पति की राय है कि यह सामान्य नहीं है और अब वह पत्नी और बच्चों का का साथ नहीं दे सकता। वहीं, महिला ने इसकी एक अनोखी वजह बताई है।
नेलंगो ग्लोरिया ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरे पति मुझे कहां भेजेंगे क्योंकि मैं उसी के लिए कंपाला आई थी। उसने कई बार कहा कि वह प्रति गर्भावस्था केवल एक बच्चा चाहती है। अब जब मैं पांचवीं बार मां बनी हूं तो उन्होंने कहा है कि वह इसे सहन नहीं कर सकते और मुझे घर छोड़ने को कहा है। मेरे पति ने कहा है कि वह अब मेरी और बच्चों की देखभाल नहीं कर सकते।
महिला ने कहा कि “मुझे पता है कि वह मेरे बच्चों को पसंद नहीं करता है, लेकिन मैं अपने बच्चों को नहीं छोड़ सकती और अब मैं बहुत मुश्किल में हूं और अपना मामला भगवान को सौंपती हूं”।
गौरतलब है कि महिला के दो जुड़वां बच्चे बड़े होकर घर छोड़ चुके हैं और एक जुड़वां की कुछ साल पहले मौत हो गई थी।