पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में पार्किंग विवाद के बाद धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब किया। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है।
अमित शाह से मुलाकात के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल पटनायक ने मीडिया को बताया कि यह एक रूटिन ब्रीफ्रिंग थी। उन्होंने कहा कि हौज काजी में हालत अब काबू में है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Attack on any place of worship or worshippers is an attack on the very pluralism & diversity of our dear country.
This act of vandalism is highly condemnable & I demand that the culprits be prosecuted & convicted in a time-bound manner https://t.co/UREfjhhNzU
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 2, 2019
बता दें कि घटना के दौरान एक गुट ने इलाके में मौजूद धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ भी की थी। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल हो गया था। इसके चलते सोमवार को दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ, जिसमें दो मीडियाकर्मी घायल हो गए। फिलहाल किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब दस बजे एक शख्स सड़क पर एक घर के सामने अपनी स्कूटी खड़ी कर रहा था। तभी वहां मौजूद संजीव गुप्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह जगह उसके ठेले के लिए है। इसको लेकर दोनों में बात इतनी बढ़ गई और संजीव ने अपने साथियों के साथ मिलकर शख्स की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद वह घायल हालत में अपने घर पहुंचा और चार पांच दोस्तों के साथ वापस लौटा। उन्होंने युवकों की जमकर पिटाई की।