लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने कहा कि ईरान के विरुद्ध युद्ध, प्रतिरोध के पूरे मोर्चे के विरुद्ध युद्ध के समान है।
सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि ईरान के विरुद्ध युद्ध से पूरा क्षेत्र सुलग उठेगा। उन्होंने 33 दिवसीय युद्ध में हिज़्बुल्लाह की विजय की 13वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि ईरा ने अमरीकी ड्रोन विमान को मार गिरा कर तथा ब्रिटिश आयल टैंकर को हिरासत में लेकर यह सिद्ध कर दिया कि वह शक्तिशाली है।
सैयद हसन नसरुल्लाह ने अमरीका द्वारा ईरान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा न करने को एक उपलब्धि और विजय क़रार दिया और कहा कि इससे सिद्ध होता है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की समझ में ईरान की सैन्य शक्ति आ गयी है।
हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने यह बयान करते हुए कि ज़ायोनी शासन, सऊदी अरब और फ़ार्स की खाड़ी के कुछ अरब देश, क्षेत्र को युद्ध की आग में झोंकने के प्रयास में हैं, कहा कि हिज़्बुल्लाह सीरिया और यमन में युद्ध रोकने तथा लेबनान और इराक़ में शांति और स्थिरता की रक्षा का प्रयास कर रहा है।
सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि हिज़्बुल्लाह एक क्षेत्रीय शक्ति में बदल चुका है। उन्होंने इस्राईलियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि युद्ध छेड़ा तो हम इस्राईली सेना की तबाही का लाइव कास्ट करेंगे।
हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने यमन पर सऊदी गठबंधन के हमलों की ओर संकेत करते हुए कहा कि प्रतिरोध के मोर्चे पर भरोसा, हमलावरों के हमलों को रोक देगा। उनका कहना था कि यह भी शुभ सूचना है कि हमलावरों की पराजय निकट है।
सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि आज लेबनान में शांति और स्थिरता है। उनका कहना था कि हिज़्बुल्लाह दुश्मनों से मुक़ाबले के लिए पूरी तरह तैयार है और दक्षिणी लेबनान का पूरा क्षेत्र बिना किसी भय और दुश्मनों के हमलों के ख़ौफ़ से शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहा है। (AK)