हीरो मोटोकॉर्प द्वारा पैशन प्लस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को 2020 के समय बाजार से हटा दिया गया था लेकिन एक बार फिर तीन साल बाद कंपनी ने इसे लॉन्च किया है।
इस नए लॉन्च के साथ पैशन प्लस में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। ये बाइक तीन रंगों में इंट्रोड्यूस की गई है। इनमें बॉडी पैनल्स पर नए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। बाइक के इंजन में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है। इसके अलावा इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक और आई3एस भी दिए गए हैं। इससे गाड़ी का एवरेज काफी बेहतर होगा।
कम्पनी ने जिन तीन रंगों में इस गाड़ी को उतरा है उनमे स्पोर्ट रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे रंग शामिल हैं।
इंजन की बात करें तो 100 सीसी इंजन से बाइक को 7.89 हॉर्स पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे चार स्पीड ट्रांसमिशन के साथ इंट्रोड्यूस किया गया है। ये इंजन बीएस-6 के दूसरे चरण के नियमों के अनुसार अपडेट है।
Breaking: The 2023 Hero Passion Plus has been launched and the legendary workhorse now brings new features, a BS6.2 compliant engine and more. https://t.co/1BSbnYRK6P pic.twitter.com/emjfH5qD61
— ZigWheels (@Zigwheels) June 12, 2023
इसके अलावा अन्य बेहतर फीचर्स में आई3एस तकनीक, किक स्टार्ट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड इंडीकेटर आदि शामिल हैं।