जापान के उत्तरपूर्वी क्षेत्रों में बुधवार देर रात आने वाले तीव्र भूकंप में दो लोगों की मौत हो गई और 100 के करीब लोग घायल हुए हैं। इसकी जानकारी पुलिस और दमकल अधिकारियों दी गई है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मियागी और फुकुशिमा सहित सात प्रान्तों में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था।
देश के उत्तरपूर्वी और पूर्वी क्षेत्रों विशेषकर मियागी और फुकुशिमा क्षेत्र में जोरदार झटके महसूस किए गए। स्थानीय समय के अनुसार बुधवार रात करीब 1136 बजे भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप का केन्द्र 37.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 141.7 पूर्वी देशांतर 60 किमी की गहराई में स्थित बताया गया है।
गुरुवार सुबह भूकंप के बाद तोहोकू शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवा के एक हिस्से में एक बुलेट ट्रेन के पटरी से उतरने पर सेवा रोक दी गई है। ईस्ट निप्पॉन एक्सप्रेसवे कंपनी ने ओसाकी में तोहोकू एक्सप्रेसवे, मियागी प्रीफेक्चर और सोमा, फुकुशिमा में जोबन एक्सप्रेसवे सहित एक्सप्रेसवे के कई हिस्सों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
BREAKING: A magnitude 7.3 earthquake struck the northeastern prefectures of Miyagi and Fukushima on Wednesday night, registering a strong 6 on Japan’s seismic scale. https://t.co/OeUihiXBqs
— The Japan Times (@japantimes) March 16, 2022
भूकंप के झटकों के बाद तक़रीबन 20 लाख घरों में बिजली की सप्लाई रुक गई। मियागी और फुकुशिमा प्रान्त में तटीय क्षेत्रों में एक मीटर सुनामी की लहरों की चेतावनी जारी की गई थी और लोगों से तटों से दूर रहने का आग्रह किया गया।
बताते चलें पिछले साल मार्च में भी जापान की राजधानी टोक्यो में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। तब भूकंप तीव्रता यूएसजीएस के अनुसार 7.2 मापी गई थी।