मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने हिजाब विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हिजाब विवाद पर इन दिनों हरनाज़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। अपने इस वीडियो में हरनाज़ हिजाब पर पूछे गए सवाल के जवाब में समाज से अपील करती नजर आती है।
हरनाज़ की गुज़ारिश है की हिजाब पहनने वाली लड़कियों को टारगेट न किया जाए। उन्होंने कहा- “लड़कियों को उनके तरह से जीने दो। वो उनके पंख है और आप उसे मत काटो। काटना चाहते हो तो अपने पंख काटो।”
https://twitter.com/parodyacountn/status/1508157606308712450
गुरदास पुर में जन्मी हरनाज़ कौर संधू 2021 के लिए मिस यूनिवर्स चुनी जा चुकी हैं।