नई दिल्ली। हजयात्रियों के भारतीय कोटे में कटौती होने के कारण इस साल देश से करीब 1,35,000 लोग हज के लिए जाएंगे। यह संख्या पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले काफी कम है। हज की तैयारियों को लेकर मुंबई में हज कमेटी की बैठक हुई जिसमें कई फैसले किए गये। बैठक में सभी सदस्यों ने हजयात्रियों को पूरी सहूलियत देने की पैरवी की।
मक्का में कुछ निर्माण कार्य चलने की वजह से सऊदी अरब ने इस बार हज कोटे में कटौती की है। पहले भारत को करीब 1,70,000 हजयात्रियों का कोटा मिला हुआ था। इस बार भारत से जाने वाले हाजियों के कोटे में 35000 की कटौती की गयी है। भारतीय हज कमेटी के उपाध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद ने बताया, ‘‘हज कोटे में कटौती हुई है। ऐसे में हज कमेटी के जरिए कुल 100,020 लोग हज के लिए जाएंगे। इसके अलावा करीब 35,000 लोग निजी टूर ऑपरेटरों के माध्यम से हज करने जाएंगे। हज कमेटी के पास करीब चार लाख लोगों ने हज के लिए आवेदन किया था।’’
सुल्तान अहमद ने कहा, ‘‘सऊदी एयरलाइंस, एयर इंडिया और स्पाइसजेट इस बार हज यात्रियों को सऊदी अरब ले जाने और वापस लाने का काम करेंगे। कोशिश की जाएगी कि हज यात्रियों के सफर और रहने-खाने के लिए पहले के मुकाबले बेहतर व्यवस्था हो।’’ उन्होंने कहा कि हज कमेटी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बहुत जल्द एक टीम सऊदी अरब भेजने वाली है।