पत्रकारों के साथ बर्बरता जारी, ट्रेन हादसे को कवर करने गए पत्रकार की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पत्रकार की पिटाई का मामला सामने आया है। पत्रकार को पीटने का आरोप जीआरपी के पुलिसवालों पर लगा है। इस मामले में 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
योगी सरकार में पत्रकारों के साथ पुलिसिया बर्बरता थमने का नाम नहीं ले रहा है। पत्रकार प्रशांत के मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद चौतरफा आलोचना झेल रही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में फिर एक पत्रकार के साथ पुलिस की बर्बरता हुई है।
Journalist thrashed by GRP personnel in Shamli case: Rakesh Kumar, Station House Officer (SHO), Government Railway Police (GRP) & constable Sunil Kumar, have been suspended https://t.co/i8OO17FKyl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2019
ताजा मामला शामली का है। शामली में एक निजी चैनल के पत्रकार अमित शर्मा को वर्दीवालों ने बुरी तरह से पीटा है। साथ ही उसके साथ अमानवीय हरकत किया गया। दरअसल, मंगलवार देर रात शामली में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना का कवरेज करने गया था। इसके बाद अमित शर्मा को रेलवे पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह पीटा। पिटाई का वीडियो वहां मौजूद अन्य पत्रकारों के कैमरे में कैद हो गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Government Railway Police Inspector Rakesh Kumar thrashed News 24 journalist Amit Sharma in Shamli, Uttar Pradesh for doing a story on the unauthorised hawkers in trains.
Adityanath is Home Minister in UP.
No more comments
https://t.co/QV0TL3OSzA— Ravi Nair (@t_d_h_nair) June 12, 2019
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रेलवे पुलिसकर्मी अमित शर्मा को बुरी तरह पीट रहा है। कभी लात कभी घुसे मार रहा है, ये सब कुछ शामली में जीआरपी के एसएचओ राकेश कुमार की मौजूदगी में हो रहा है। खुद एसएचओ अमित शर्मा का कॉलर पकड़े हुए हैं।
पत्रकार ने आरोप लगाया है कि पुलिसवाले उनसे कैमरा छीनने लगे और कैमरा नीचे गिर गया। वह कैमरा उठाने के लिए झुके तो सादी वर्दी में एक पुलिसवाले ने पिटाई शुरू कर दी और गालियां देने लगा। बाद में इस घटना पर कार्रवाई हुई और एसएचओ को निलंबित कर दिया गया। उनके साथ कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया गया है। लेकिन मामला ने तूल पकड़ लिया है। जिससे एक बार फिर योगी की किरकिरी हो रही है।
WATCH | Journalist Amit Sharma, who was covering a train derailment in Dhimanpurawas in Uttar Pradesh, was beaten up by Government Railway Police (GRP) personnel.#Shamli #Amitsharma #UPJournalisthttps://t.co/M3vKComKCf
— Outlook India (@Outlookindia) June 12, 2019
इस घटना को लेकर चौरतफा निंदा हो रही है। पत्रकार प्रशांत ने ट्वीट कर कहा, “अब बहुत हुआ, यूपी पुलिस। शामली में जीआरपी पुलिस के गुर्गे द्वारा एक राष्ट्रीय समाचार चैनल के एक स्थानीय स्ट्रिंगर की पिटाई की गई। उस पत्रकार की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो अपनी ड्यूटी को निभा रहा था। और कुछ दिनों पहले ट्रेनों में अवैध वेंडर की सांठगांठ का पर्दाफाश किया था।”
बता दें कि इससे पहले पत्रकार अमित शर्मा ने दिल्ली-सहारनपुर ट्रेन में जीआरपी पुलिस के कथित वेंडर्स से हफ्ता वसूली का उजागर किया था। माना जा रहा है कि इसको लेकर ही उसे निशाना बनाया गया है।
गौरतलब है कि मंगवार को पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को फटकार लगाई थी। साथ ही कोर्ट ने उसे फौरन रिहा करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पूछा था कि आखिर उसे किस आधार पर गिरफ्तार किया गया है।