लखनऊ। परिवार कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि यहां से महाराष्ट्र बहुत दूर है, वहां पर फोन करो तो उसकी दरें सस्ती हैं। वहीं बहराइच से नेपाल फोन करने पर अंतरराष्ट्रीय दरें लगती हैं। केंद्र सरकार से बात कर इसको खत्म कराया जाएगा।
लखनऊ में प्रवासी नेपाली संघ के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि नेपाली अपने को यहां पर अकेला मत समझें। राज्य सरकार हर परेशानी को दूर करने के लिए हमेशा उनके साथ है। उन्होंने कहा कि नेपाल मित्र देश है। वहां के लाखों लोग भारत में बसे हैं, लेकिन यहां से फोन करने पर अंतरराष्ट्रीय दरें लगती हैं। वर्षों बाद भी यह दिक्कत दूर नहीं हुई। दोनों देशों में रहने वाले लाखों लोगों को एक-दूसरे के पास लाने के लिए केंद्र सरकार से इसको खत्म करने की सिफारिश की जाएगी। श्रावस्ती स्थित लक्ष्मणपुर बांध से पानी छोड़े जाने पर नेपाल और भारत के किसानों की जमीनों में पानी भर जाता है, जिससे बहुत नुकसान होता है। इस दिक्कत से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने नेकपा (एमाले) के केंद्रीय कमेटी सचिव एवं प्रचार-प्रसार विभाग के प्रमुख योगेश भट्टराई और अधिवक्ता राजू थापा को सम्मेलन आयोजित कर नेपालियों को एकजुट करने के लिए धन्यवाद दिया।