गूगल ने कोरोना वायरस से दिन-रात लड़ रहे डॉक्टरों, नर्स और मेडिकल स्टॉफ के जज्बे को अपने खास डूडल से सलाम किया है. महामारी बन चुके कोरोना वायरस को लेकर गूगल ने दूसरी बार डूडल बनाया है.
इस बार गूगल (Google) ने कोरोना से दिन-रात लड़ रहे डॉक्टरों के लिए डूडल (Doodle) बनाया है. इस खास Google Doodle में एक वीडियो के माध्यम से सभी डॉक्टरों, नर्स और मेडिकल स्टॉफ का कोरोना से चल रही जंग में 24 घंटे तैनात रहने के लिए शुक्रिया कहा गया है.
साथ ही लोगों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों को बारे में भी बताया गया है. बता दें कि दुनिया भर में 18.5 लाख लोग Coronavirus की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, इस वायरस से मौत का आंकड़ा 1.1 लाख को पार कर गया है.