श्रीनगर : पाकिस्तान पर भारत की 1971 युद्ध जीत की प्रतीक ‘स्वर्णिम विजय वर्ष विक्ट्री मशाल’ गुरुवार को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां पहुंची।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टीनेंट कर्नल एमरोन मुसावी ने बताया कि विक्ट्री मशील अपनी यात्रा के तीसरे दिन आज कश्मीर घाटी के ऐतिहासिक एवं सुरम्य शहर शोपियां पहुंची।
राष्ट्रीय राइफल्स के पंजगाम कमांडिंग अधिकारी ने खनबल मिलिट्री गैरीसन में मशाल प्राप्त की और इसे मलंगपुरा, पुलवामा से होते हुए शोपियां टाउन तक ले गए, जहां स्कूली बच्चों, स्थानीय युवाओं, सरकारी अधिकारियों तथा अन्य लोगों ने उत्साह और उल्लास के साथ स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि अंत में मशाल को बालापुर सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के मुख्यालय ले जाया गया, जहां इसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।