नई दिल्ली| चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना नया स्टील 2 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन जियोनी स्टील 2 की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,000 रुपये) रखी है। यह स्मार्टफोन के चीन में कंपनी के ऑनलाइन रिटेल स्टोर से प्री-ऑर्डर किए जा सकते हैं। Gionee
फोन की स्पेसिफिकेशन्स
जियोनी स्टील 2 स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 293 पीपीआई है। इस स्मार्टफोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी6737) प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।
स्टोरेज
यह हैंडसेट दो इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा- 16 जीबी और 32 जीबी। फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। जियोनी स्टील 2 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित कंपनी की एमिगो 3.5 यूआई पर चलता है। यह हैंडसेट डुअल-माइक्रो-सिम कार्ड सपोर्ट करता है और 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 4000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
कैमरा
बात करें कैमरे की तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट का डाइमेंशन 144.3×70.5×8.6 मिलीमीटर है और वजन 160 ग्राम है।
फिलहाल कंपनी ने अपने नए जियोनी स्टील 2 स्मार्टफोन को चीन के बाहर अन्य बाजारों में उपलब्ध कराने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। जियोनी ने 2016 के आखिर में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन जियोनी एम2017 चीन में 6,999 चीनी युआन (करीब 68,400 रुपये) में लॉन्च किया था। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दी गई 7000 एमएएच की बैटरी का होना। फोन मे 3500 एमएएच की दो बैटरियां दी गईं हैं जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है।
खास बातें
जियोनी स्टील 2 में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है
इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है
यह स्मार्टफोन एमिगो 3.5 यूआई पर चलता है
समाजवादी पार्टी को लेकर चुनाव आयोग का फैसला