संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का कहना है कि गाजा बच्चों का कब्रिस्तान बनता जा रहा है, हर दिन सैकड़ों बच्चे मारे जा रहे हैं और घायल हो रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने पत्रकारों से बात करते हुए ये बात कही
गाजा में केवल 4 सप्ताह में इतने पत्रकार मारे गए हैं जितने पिछले तीन दशकों से किसी भी संघर्ष में नहीं मारे गए हैं।
एंटोनियो गुटेरेस ने आगे कहा कि किसी अन्य संघर्ष में इतने सारे संयुक्त राष्ट्र सहायता कर्मी की भी मौत नहीं हुई है। आगे उन्होंने कहा कि अकेले राफा क्रॉसिंग मार्ग गाजा को सहायता पहुंचाने के लिए पर्याप्त नहीं है।
नेतन्याहू-बाइडेन में सीमित युद्धविराम पर चर्चा, गजा बच्चों की कब्रगाह बनाः यूएनhttps://t.co/WETcI18fp9#Gaza
— Satya Hindi (@SatyaHindi) November 7, 2023
इससे पहले अंतरराटष्ट्रीय मीडिया से खबर आई थी कि फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री कैबिनेट बैठक को संबोधित करते हुए गाजा पर इजरायल के क्रूर हमलों में मासूम बच्चों की जान जाने का जिक्र करते हुए रो पड़े।
उन्होंने भाषण के दौरान कहा कि गाजा में बच्चे अपने शरीर पर नाम लिख रहे हैं ताकि उनके शरीर की पहचान की जा सके।
एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा को ईंधन के साथ-साथ अन्य सहायता भी दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अकेले राफा क्रॉसिंग मार्ग गाजा को सहायता पहुंचाने के लिए काफी नहीं है।