नई दिल्ली : रेप के आरोपों का सामना कर रहे अमेठी से सपा उम्मीदवार गायत्री प्रजापति ने गिरफ्तारी पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. Gayatri
शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर सपा विधायक प्रजापति ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है.
रेप के कथित मामले में प्रजापति के खिलाफ पिछले हफ्ते यूपी पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई. हालांकि, अभी सुप्रीम कोर्ट को इसपर विचार करना है.
सुप्रीम कोर्ट ने ही इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करने और फाइनल रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था.
इससे पहले, राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मामले की जांच में कोई अपराध सामने नहीं आया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दो महीने का समय दिया है.
दरअसल, गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला का आरोप है कि मंत्री ने उसे पार्टी में ऊंचा पद दिलाने के नाम पर पिछले दो साल में कई बार रेप किया, और उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ भी की.
महिला का यह भी आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट उक्त महिला की याचिका को खारिज कर चुका है