भीलवाड़ा 29 जनवरी : राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ क्षेत्र में ज़हरीली शराब पीने से आज चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में हथकढ़ शराब के सेवन के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। पांच लोगों को एमजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मेडिकल टीमें उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। मृतकों मेें सत्तुडी कंजर, हजारी बैरवा, दलेल एवं सरदार भाट शामिल हैं।
उधर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने पालिका चुनाव के बावजूद अवैध शराब की बिक्री होने एवं इससे चार लोगों की मौत हो जाने के बाद इस मामले में थाना माण्डलगढ़ के सर्कल इंस्पेक्टर मनोज कुमार चोधरी, हैड कांस्टेबल जगदीशचंद्र एवं कांस्टेबल शिवराज को निलंबित कर कर दिया है। इनके खिलाफ सरकारी आदेशों के उल्लंघन करने के मामले में राजस्थान सर्विस रुल्स के नियम सोलह के तहत चार्जशीट दी जायेगी। विभागीय जांच होने तक तीनों निलम्बित रहेंगे।