मानसून सत्र के हंगामेदार होने का अनुमान है। 20 जुलाई संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। मानसून सत्र में 21 नये विधेयकों को पेश किया जाना है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाएगा।
20 जुलाई संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। केंद्र सरकार ने इससे पूर्व एक सव्दलीय बैठक बुलाई है।संसद का मानसून सत्र 23 दिनों तक चलेगा जिसमे कुल 17 बैठकें होंगी
इस औपचारिक बैठक में सरकार मानसून सत्र की सर्वदलीय बैठक से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेगी। बैठक संसद सत्र शुरू होने से एक दिन पहले होगी। अनुमान है कि
इस बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों सहित प्रधानमंत्री मोदी भी हिस्सा लेंगे।
कल से शुरू हो रहे संसद की मानसून सत्र से पहले सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है ; संसद का मानसून सत्र 23 दिनों तक चलेगा जिसमे कुल 17 बैठकें होंगी@mpa_india @MIB_India pic.twitter.com/hPM1AsXarB
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) July 19, 2023
जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसे अधिकतर पार्टियों के नेताओं की अनुपस्थिति के चलते टाल दिया गया था।
कई राज्यों में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव तथा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगे हैं।
Monsoon Session: मानसून सत्र से पहले सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, हंगामेदार रहेगा सेशन!#Bharat24Digital #MonsoonSession #allpartymeeting
@BJP @INCIndia @AamAadmiParty @narendramodi https://t.co/RyBA77wzK5— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 19, 2023
कल से प्रारम्भ होने वाले मानसून सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष सरकार के खिलाफ सख्त मोर्चा खोले है। विपक्ष ने उन सभी मुद्दों को हथ्यार बनाया हुआ है जिससे जनता त्रस्त है। अनुमान है कि संसद में भी विपक्ष इन्ही मुद्दों को उठाएगा। बताते चलें कि संसद का शीतकालीन सत्र भी बहुत हंगामे भरा बीता था।