नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शनिवार को भी कोहरे का असर नजर आया। घने कोहरे के चलते शनिवार को दिल्ली से उड़ान भरने वाली चार लॉकल फ्लाइट्स निर्धारित समय से लेट रही। वहीं देशभर में 81 ट्रेनें अपने तय समय से लेट चल रही है जबकि 13 ट्रेन को कैंसिल कर दी गई है। fog in north india
दिल्ली के अलावा यूपी और बिहार में कई शहरों में सूर्य देवता देरी से निकले। कोहरे के चलते बच्चों को सुबह स्कूल जाने में परेशानी हुई तो कुछ ऑफिसकर्मी भी परेशान नजर आए। पटना जंक्शन से शाम 7:25 बजे खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस शनिवार को सुबह खुली। शाम छह बजे खुलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी आज सुबह नई दिल्ली के लिए खुली। उपासना एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनों को समय से चलाने के लिए रद कर दिया गया है। पटना के कई इलाकों में सड़कों पर अभी तक घना कोहरा पसरा हुआ है। इससे ट्रैफिक की रफ्तार थम सी गई है। इसका असर आज कार्यालयों पर भी पड़ेगा।
इससे पहले शुक्रवार को घने कोहर के चलते देश की राजधानी दिल्ली में 140 से ज्यादा फ्लाइट्स तय वक्त पर उड़ान नहीं भर पाईं थी, जबकि 7 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं। दिल्ली में शुक्रवार को विजिबिलिटी 50 से कम आंकी गई थी। कम विजिबिलिटी के चलते इलाहाबाद में सड़क हादसा हो गया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले यमुना एक्स्प्रेस वे पर 12 गाडिय़ां आपस में टकरा गई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हो गए थे।