ठाणे: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ‘ठाकरे’ रिलीज हो गई है. अभिजीत पानसे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं. फिल्म की फर्स्ट स्क्रीनिंग के दौरान जहां लोगों के बीच जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली तो वहीं सिनेमा के बाहर ‘ठाकरे’ का पोस्टर नहीं लगाने पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शो को बंद करा दिया.
जी हां, ठाणे स्थित आयनॉक्स सिनेमा के बाहर, फिल्म ‘ठाकरे’ का पोस्टर नहीं लगाए जाने पर शिवसैनिक नाराज हो गए और उन्होंने सिनेमाघरों को बंद कर दिया. जिसके बाद सिनेमाघरों ने तत्काल फिल्म का पोस्टर लाकर लगाया और शो फिर से शुरू किए गए.
बता दें कि मुंबई स्थित आईमैक्स वडाला में ठाकरे का फर्स्ट शो सुबह 4.15 बजे रखा गया. सुबह 4 बजे के आसपास आईमैक्स वडाला के बाहर का नजारा देखने वाला था. ऐसा लगा मानो कोई सेलिब्रेशन हो रहा है. थियेटर के बाहर ढोल-ताशे बजे. हॉल को फूलों से सजाया गया. शिवसेना के कार्यकर्ता और नेता हॉल के बाहर मौजूद दिखे. स्क्रीनिंग के दौरान लोगों के बीच बाल ठाकरे को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली.
गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘ठाकरे’ की टक्कर कंगना रनौत की पीरियड ड्रामा मूवी ‘मणिकर्णिका’ से है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘ठाकरे’ फर्स्ट डे 2.75 से 3 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन निकाल सकती है. फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई मुंबई सर्किट के सिनेमाघरों में होने की उम्मीद है.