बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने रविवार को दोहा के लुसिले स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने वाले फाइनल से पहले फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण किया।
उनके साथ स्पेन के पूर्व गोलकीपर और कप्तान इकर कैसिला भी थे। दीपिका को मई 2022 में लक्ज़री ब्रांड लुई वुइटन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था। दीपिका ने फ़ाइनल में दी जाने वाली ट्रॉफी का नावरण करके भारत की उपस्थिति भी इस विश्वकप में दर्ज करा दी।
Here’s #DeepikaPadukone unveiling the trophy at the closing ceremony of #FIFAWorldCup https://t.co/aEDDwQ1LLa
— Sonal Kalra 🇮🇳 (@sonalkalra) December 18, 2022
ट्रॉफी को केस में जमीन पर लाया गया था, जिसे कैसिलस ने उठाया था। केस का वजन 6.175 किलोग्राम है और यह 18 कैरेट सोने और मैलाकाइट से बना है।
शाहरुख खान भी फीफा मैच देखने के साथ अपनी आने वाली मूवी पठान को प्रमोट करने के लिए भी वहां पहुंचे थे। एक्टर ने यहां वेन रूनी को अपना सिग्नेचर पोज भी सिखाया।
इससे पहले बॉलीवुड डांस दीवा नोरा फतेही ने फीफा विश्व कप 2022 के ओपनिंग सेरेमनी परफॉर्म किया था। कई भारतीय सितारे इस मैच को देखने क़तर गए हुए थे।