विश्व कप में अपनी पहली जीत के इंतजार में है मिस्र: मिस्र अब तक विश्व कप में कुल 6 मैच खेल चुका है। उसे एक भी मुकाबले जीत नहीं मिल पाई है। उसके 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं, जबकि बाकी 4 में टीम को हार मिली है। सबसे ज्यादा मैच खेलने के बावजूद जीत ना दर्ज कर पाने का रिकॉर्ड होंडुरास के पास है। होंडुरास लगातार 9 मैच खेल कर जीत हासिल नहीं कर सका था।
वहीं, सऊदी टीम पिछले 24 वर्षों में विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाई है. लेकिन टीम चाहेगी आज वह मिस्र के खिलाफ मुकाबले में वह रिकॉर्ड को तोड़े। सऊदी की टीम ग्रुप ए में आखिरी स्थान पर है, वो इस विश्व कप में एक भी गोल नहीं कर पाई है। जबकि, मिस्र का लिए एकमात्र गोल मोहम्मद सालाह ने पेनल्टी के जरिए किया है।