देहरादून। विश्व प्रसिद्ध सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने उत्तराखंड में आगामी विधान सभा चुनावों में मतदाता पंजीकरण अभियान के लिये अपना हाथ बढ़ाते हुए इसके लिये एक विशेष बटन एक्टिवेट करने का निर्णय लिया है। facebook voter registration
मतदाता पंजीकरण अभियान के लिये फेसबुक पर विशेष बटन ‘रजिस्टर टू वोट’ उत्तराखंड में आठ अक्टूबर से एक्टिवेट हो जायेगी।
फेसबुक उन सभी पांच राज्यों के लिये यह बटन एक्टिवेट करेगी, जहां आगामी विधान सभा चुनाव होने हैं।
प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने फेसबुक की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे युवाओं में मतदाता बनने के प्रति रूझान बढेगा। उन्होंने कहा कि युवा इस देश का भविष्य हैं और लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण पर्व ‘निर्वाचन’ में उनकी भागीदारी जरूर होनी चाहिए। पूरे भारत में लगभग 16 करोड़ फेसबुक यूजर्स हैं। ह से नौ अक्टूबर तक मणिपुर, पंजाब, गोवा, उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश के लिये फेसबुक ‘रजिस्टर टू वोट’ बटन एक्टिवेट करेगा।
युवा मतदाताओं पर ध्यान
राधा ने कहा कि प्रदेश में अगले साल एक जनवरी, 2017 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में जोडऩे के लिये अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से युवा वोटरों को जोडऩे तथा आम जन में मतदाता जागरूता बढ़ाने के लिये इस बार उत्तराखण्ड निर्वाचन कार्यालय ने फेसबुक पेज और ट्विटर एकाउंट भी प्रारम्भ किया है। फेसबुक के निदेशक पब्लिक पॉलिसी अंखी दास ने बताया कि फेसबुक को लोगों को जोडऩे की अपनी क्षमता पर गर्व है। फेसबुक को मतदाता जागरूकता के अभियान में अपनी जिम्मेदारी का अहसास है और वह इसे पूरा करने का प्रयास कर रहा है। अठारह वर्ष से अधिक आयु के फेसबुक यूजर्स को आठ अक्टूबर को उनकी न्यूज फीड में मतदाता पंजीकरण के लिये रिमाइंडर मिलेगा, जहां ‘रजिस्टर टू वोट’ बटन पर क्लिक करने पर वे नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल पर पहुंच जायेंगे। वोटर सर्विस पोर्टल पर वे स्वयं को पंजीकृत करने की अगली कार्यवाही कर सकते हैं।
# facebook voter registration