ट्विटर की बागडोर सँभालने के बाद एलन मस्क ने तीन बड़े अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया था। एलन अभी कंपनी के आधे कर्मचारियों की छटनी के मूड में हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक़ एलन करीब3,700 ट्विटर कर्मचारियों को बर्खास्त कर सकते हैं। इस बात का खुलासा हाउस ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में भी देखने में आया है।
एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदने के बाद से हर दिन कुछ विशेष करने की कोशिश की है। ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए उनोने पहले 20 डॉलर प्रतिमाह का शुल्क लगाया था जिसे नाकामयाब होता देख उन्होंने ये रक़म घटाकर 8 डॉलर कर दी जो तकरीबन 660 रुपये के बराबर है।
एलन मस्क इफेक्ट! ट्विटर में हाहाकार, एक मेल से छिन जाएंगे रोजगार; आज से छंटनी का दौर शुरूhttps://t.co/XdMaF0Hqux
— Hindustan (@Live_Hindustan) November 4, 2022
ट्विटर कंपनी अभी तक अपने कर्मचारियों को कहीं से भी काम करने की सुविधा देती रही है। कर्मचारियों के लिया यहाँ का माहौल बेहद सुविधाजनक रहा है। एलन मस्क काम करने की इन नीतियों को खत्म करने की योजना बना रहे हैं। ट्विटर ने कोरोना के दौरान कई लोगों को हमेशा के लिए घर से काम करने की आजादी भी दे दी थी। इस नीति में भी बदलाव की उम्मीद है।