टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने संपत्ति के मामले में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। इतिहास रचते हुए मस्क की संपत्ति 400 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। इस आंकड़े के साथ ही मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स का ताज़ा डेटा बताता है कि एलन मस्क की संपत्ति 447 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। एलन मस्क की संपत्ति में इस बढ़ोतरी की भूमिका उनकी कंपनियों टेस्ला और स्पेसएक्स ने निभाई है।
पिछले महीने की 5 नवंबर को एलन मस्क की नेटवर्थ 264 अरब डॉलर थी जो अब बढ़कर 439 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है। इस बात का भी दुनिया को बखूबी अंदाजा है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद एलन मस्क की संपत्ति में ज़बरदस्त इजाफा हुआ है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की पहली जुलाई 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक़ एलन मस्क की नेटवर्थ 126 अरब डॉलर थी। करीब डेढ़ साल के अरसे में मस्क की दौलत 3.48 गुना बढ़ी है। इस बढ़ोत्तरी को 248 प्रतिशत आँका गया है।
यहाँ ख़ास और दिलचस्प बात यह है कि मस्क का नेट वर्थ इस समय अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस से करीब 200 बिलियन डॉलर ज़्यादा है। बताते चलें कि मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ़ बेजोज़ हैं।
-
ट्रम्प की जीत के बाद से मस्क की संपत्ति में 77 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
-
दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति अब 10 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गई है
इस बढ़ोतरी ने टेस्ला के शेयरों में भी ज़बरदस्त उछाल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ टेस्ला के शेयरों में 4 दिसंबर के बाद से 72 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
यह जानना भी दिलचस्प है कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की पहली जुलाई 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक़ एलन मस्क की नेटवर्थ 126 अरब डॉलर थी। करीब डेढ़ साल के अरसे में मस्क की दौलत 3.48 गुना बढ़ी है। इस बढ़ोत्तरी को 248 प्रतिशत आँका गया है।