तीन राज्यों में मंगलवार को राज्यसभा की 15 सीटों के लिए चुनाव हुए। इन चुनावों में क्रॉस वोटिंग के चलते राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को झटका लगा है, हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस को इन चुनावों में बड़ा नुकसान हुआ है, वहीँ कर्नाटक में चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों ने आसान जीत दर्ज कर ली है।
मंगलवार को राज्यसभा के चुनाव के नतीजे बताते हैं कि यूपी में समाजवादी पार्टी के विधायकों के पाला बदलने से यहां बीजेपी के आठवें उम्मीदवार को भी जीत मिल गई। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सात उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही थी। चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के तीन में से दो उम्मीदवार राज्यसभा के लिए चुने गए।
हिमाचल प्रदेश के नतीजे उम्मीद से बिलकुल परे रहे। यहां संख्याबल में मजबूत होने के बावजूद कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए। अभिषेक मनु सिंघवी ने हिमाचल प्रदेश में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन को जीत की बधाई दी।
कर्नाटक में राज्यसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों ने आसान जीत दर्ज की, जबकि भाजपा को एक सीट मिली है। चुनाव के दौरान बीजेपी-जेडीएस को उस समय झटका झेलना पड़ा, जब एक भाजपा विधायक ने कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया, जबकि एक अन्य विधायक ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।
राज्यसभा चुनाव: यूपी-कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग, हिमाचल में बीजेपी की जीत के बाद क्या संकट में है सुक्खू सरकार?
पूरी खब़र पढ़ें : – https://t.co/DwV2qpszyX pic.twitter.com/dE85C8MAiM— BBC News Hindi (@BBCHindi) February 27, 2024
भारतीय चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में 56 सीटों के लिए चुनावों की घोषणा की अधिसूचना जनवरी में जारी की थी। इनमें 41 सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने गए और तीन राज्यों में चुनाव हुए। बताते चलें कि इन चुनाव के पहले 250 सीटों वाली राज्य सभा में एनडीए के पास 109 सांसद थे, जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के पास 89 सांसद थे।