चेन्नई, 24 अगस्त : आंध्रप्रदेश में काकीनाडा से 296 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में मंगलवार को मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 आंकी गई है।
राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र के मुताबिक यह भूकंप दिन में भारतीय समयानुसार 12:35:50 बजे आया और इसका केन्द्र जमीन से दस किलोमीटर नीचे था। यह काकीनाडा से 296 किलोमीटर दूर 14.40 उत्तरी अक्षांश और 82.91 पूर्वी देशांतर पर था।
रिपोर्टों के अनुसार इसका असर बंगाल की खाड़ी में भी महसूस किया गया है।