उत्तर प्रदेश बीती रात तूफानी बारिश की चपेट में रहा। लखनऊ में रविवार पूरी रात बारिश हुई, साथ ही गरज चमक और तेज़ हवाओं के कारण माहौल में दहशत रही। इस मूसलाधार बारिश में राजधानी लखनऊ से लेकर मुराबाद, झांसी सहित कई शहरों में पानी भर गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 13 सितंबर से मानसून की सक्रियता कम होने लगेगी।
लखनऊ में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। जगह-जगह पानी भरने की तस्वीरें आ रही हैं। मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी, हरदोई और सीतापुर में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमे। भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचे। जनपदवासियों को अपने घरो मे रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे। pic.twitter.com/aVFySYgb3j
— DM Lucknow (@AdminLKO) September 11, 2023
राजधानी लखनऊ में लगातार बारिश होने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। कुछ इलाकों में बरसात का पानी घरों के अंदर तक पानी पहुंच गया, जिससे रात से ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खराब मौसम और तेज बारिश के चलते लखनऊ में डीएम ने सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। लखनऊ सहित आस-पास के जिलों में भी देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश के अनुमान को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट अभी भी बरकरार रखा है। विभाग द्वारा लखनऊ सहित बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी, हरदोई और सीतापुर के लिए आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है। बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में भारी बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मुश्किल में लखनऊवासी!
मूसलाधार बारिश से लखनऊ की सड़कों का बुरा हाल है. कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है. कुछ जगहों पर कॉलोनियों के घरों तक में पानी घुस गया है. वहीं, मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बीच लखनऊ के डीएम ने आज, 11 सितंबर को 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का… pic.twitter.com/Olmt8suty2
— Zee News (@ZeeNews) September 11, 2023
डीएम ने इस मूसलाधार बारिश और खराब मौसम के चलते लखनऊ में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया। इसमें लखनऊ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कक्षा 12वीं तक के स्कूल शामिल हैं। ये आदेश सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों के लिए जारी किया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि जल भराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जल स्तर की सतत निगरानी की जाए। फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके।