राजधानी लखनऊ में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। इस बीमारी के बढ़ते प्रकोप के बीच मंगलवार को लखनऊ में 62 नए मरीज सामने आए हैं। दो अक्टूबर को यह संख्या घटी है और लखनऊ में डेंगू के 49 नए केस मिले हैं।
राजधानी लखनऊ में डेंगू ज़्यादा ही तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है। सोमवार को जहाँ आठ डेंगू के मरीज़ सामने आये थे वहीँ मंगलवार को रिकॉर्ड 62 मरीज मिलने की सूचना है। बुधवार को लखनऊ में डेंगू के 49 नए मरीज मिले।
मरीज़ों की संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि डेंगू का सबसे अधिक प्रकोप इंदिरानगर और आलमबाग क्षेत्र में है। वहीँ पूरे साल की बात करें तो जनवरी से अबतक लखनऊ में 585 डेंगू के मरीज़ों की पहचान की जा चुकी है। नोएडा में पिछले एक सप्ताह में 24 नए केस मिले हैं और कुल 117 केस हो चुके हैं।
इन दिनों सामने आने वाले मामलों में इंदिरा नगर, अलीगंज, आलमबाग में सबसे ज्यादा मरीज पाए गए है और अगले नाम सरोजिनीनगर, बाजार खाला, ऐशबाग इलाक़े हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक़, इंदिरानगर से 11, अलीगंज से 11, चंदरनगर में 10, एनके रोड से 5, सरोजनीनगर से 5, टूड़ियागंज से 4, चिनहट से 3, ऐशबाग से 3, बीकेटी से 3, रेडक्रास से 2, सिल्वर जुबली से 2 तथा अन्य स्थानों पर 3 मरीज मिले हैं। बताते चलें कि इससे पहले इस सीजन में एक दिन में डेंगू के 39 मरीज 28 सितंबर को मिले थे।
बचाव के लिए नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों ने अलग-अलग इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव करवा रही है।एहतियात के तौर पर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए घर के आसपास पानी जमा न होने देने की अपील की जा रही है। इसके अलावा पानी के बर्तन और टंकियों को ढंककर रखने, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने और मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है।
एक नज़र डालते है इस सूची पर जिससे पता चलता है कि किस तिथि में डेंगू के कितने मरीज़ सामने आए-
24 सितंबर- 25
25 सितंबर- 26
26 सितंबर- 28
27 सितंबर- 27
28 सितंबर- 39
29 सितंबर- 31
30 सितंबर- 8
एक अक्त्तूबर- 62