दिल्ली की राजश्री संचेती 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिला 10 मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीता। आठ निशानेबाजों के फाइनल में 251.8 अंक के साथ राजश्री सबसे आगे रहीं।
राजश्री ने रजत पदक जीतने वाली हिमाचल प्रदेश की जीना खिता को 1.6 अंक से हराया। प्रतियोगिता में स्थानीय दावेदार श्रेया अग्रवाल ने 24 शॉट के फाइनल में 22 शॉट के बाद 227.7 अंक से कांस्य पदक जीता।
Rajshree Sancheti bags women's air rifle gold at Shooting Nationals https://t.co/ICEMrqukSd
— TOI Sports News (@TOISportsNews) November 30, 2021
जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल का खिताब तमिलनाडु की आर नर्मदा नितिन के नाम रहा जिन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल का 252.1 अंक का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। जीना इस स्पर्धा में भी दूसरे स्थान पर रहीं। अरीबा खान और मेइराज अहमद की जोड़ी ने पटियाला में मिश्रित स्कीट टीम खिताब जीता। उत्तर प्रदेश की जोड़ी ने शूट आफ में 4-3 से जीत दर्ज की। नई दिल्ली में डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में पंजाब के विजयवीर संधू ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता।