नई दिल्ली। महिलाओं के साथ बदसलूकी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया। आप विधायक के खिलाफ तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 509 और 506 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधायक की गिरफ्तारी पर पीएम मोदी पर आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी ने आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है।’
दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने ऊना हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। रविवार सुबह किए ट्वीट में केजरीवाल ने ऊना में दलितों की पिटाई और हिंसा के लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है। केजरीवाल ने लिखा, ‘दलित हमलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार चुप्पी से साबित होता है कि ये हमले बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के सक्रिय सहयोग से हो रहे हैं.’
PM Modi’s continued silence on dalit attacks proves that these attacks are taking place with active support from top BJP leadership
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 24, 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राजकोट जाकर अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की थी। इस दौरान केजरीवाल ने गुजरात सरकार को दलित विरोधी करार दिया. उन्होंने गुजरात सरकार पर दलितों का दमन करने का आरोप लगाया।
केजरीवाल की मानें तो पहले भी दलितों पर कई हमले हुए लेकिन किसी की खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। दिल्ली के सीएम ने पीड़ितों से कहा कि वे आत्महत्या करने की बजाय आंदोलन करें। केजरीवाल ने उनसे मुलाकात के दौरान कहा, ‘दलितों को अन्याय के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए आत्महत्या नहीं’।