पटना। लालू प्रसाद को ‘रावण’ कहकर बुरे फंसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की मुश्किलें बढ़ सकती है. समस्तीपुर न्यायालय में राजद सूप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ युवा राजद ने नित्यानंद राय के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया है.
समस्तीपुर के राजद जिला अध्यक्ष अमरेश राय ने यह परिवाद पत्र दायर किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के गरीबों के मसीहा हैं और लालू प्रसाद के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से पार्टी के कार्यकर्ता आहत हैं. इस अमर्यादित टिप्पणी पर कार्रवाई के लिए धारा 404 और 405 के तहद परिवाद पत्र दायर किया गया है.
वहीं इस मामले पर जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद से सवाल किया तो उन्होंने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि रावण एक प्रवृत्ति की पहचान है और जो लोग गरीबों का हक मानते हैं उन्हें रावण की संज्ञा दी जाती हैं.
आपको बता दें कि भाजपा नेता नित्यानंद राय ने लालू यादव को रावण की संज्ञा दी थी. अपने बयान पर कायम रहते हुए उन्होंने कहा कि लालू रूपी रावण में नीतीश कुमार की सरकार बैठी है जो उनके सारे गुनाहों पर पर्दा डाल रही है. नीतीश कुमार की सत्ता को समाप्त कर भाजपा सूबे में रावण राज का अंत करेगी.