लखनऊ। दीपक सिंघल उत्तर प्रदेश का नए मुख्य सचिव होंगे। 1982 बैच के आईएएस अफसर सिंघल को आलोक रंजन की जगह कुर्सी सौंपी गयी थी। कुछ दिनों पहले आलोक रंजन की सेवानिवृत्ति के बाद यूपी के मुख्य सचिव की जगह रिक्त चल रही थी। दीपक सिंघल वर्तमान में प्रमुख सचिव सिंचाई के पद पर तैनात थे। नियुक्त होते ही उन्होंने एनेक्सी पहुंचकर मुख्य सचिव का चार्ज संभाल लिया है।
वह सीएम अखिलेश के दो बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें गोमती रिवर फ्रंट और बुंदेलखंड तालाब योजना शामिल है। सिंघल को प्रदेश सरकार ने पिकप अध्यक्ष और स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली का भी चार्ज दिया है। दीपक सिंघल की छवि प्रदेश के तेज तर्रार और कामकाजी अधिकारियों में होती है। वह बरेली, मेरठ के जिलाधिकारी भी रहे हैं। उसके बाद मेरठ मंडल में कमिश्नर और आबकारी आयुक्त भी रह चुके हैं।