नई दिल्ली। करीब 32 लाख यूजर्स के डेटा पर सेंधमारी के बाद देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे अपने डेबिट कार्ड का उपयोग अन्य बैंकों के एटीएम पर ना करें। देश पर हुए अब तक के सबसे बड़े सायबर अटैक के बाद बैंक ने सुरक्षा की दृष्टि से यह अपील की है। debit card fraud
एसबीआई ने एहतियातन करीब छह लाख लोगों के डेबिट कार्ड ब्लॉक भी किए हैं, जिन्हें जल्द ही नया कार्ड देने की बात कही जा रही है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं वसूला जाए।
एसबीआई के कोलकाता सर्कल के चीफ जनरल मैनेजर पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, ‘एसबीआई 7 से 10 दिनों के भीतर करीब छह लाख डेबिट कार्ड्स रिप्लेस करने की योजना में है।
सुरक्षित लेनदेन के लिए ग्राहकों को फिलहाल कुछ दिनों के लिए सिर्फ एसबीआई के एटीएम ही इस्तेमाल करने चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि कार्ड नेटवर्क कंपनियों एनपीसीआई, मास्टरकार्ड और वीजा की ओर से विभिन्न बैंकों को खतरे के संबंध में जानकारी दी गई है।
एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के मुताबिक डेटा की इस हेराफेरी से भारतीय ग्राहकों को करीब 1.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि यह डेटा चोरी उन प्राइवेट बैंकों के एटीएम के जरिए हुई है जो हिटाची कंपनी की सेवाएं ले रहे हैं।