लखनऊ में जमींदोज हुए अलाया अपार्टमेंट हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। अपार्टमेंट के मलबे से शबाना खान का शव मिल गया है। इससे पूर्व सपा प्रवक्ता की मां और पत्नी को बुधवार सुबह रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक अलाया अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202 में शबाना रहती थीं। कृष्णानगर निवासी रंजना अवस्थी की बेटी आलोका अवस्थी इस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 में रहती थीं। पहली मंजिल का फ्लैट नंबर 101 खाली था।
लखनऊ बिल्डिंग हादसा: अलाया अपार्टमेंट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 पहुंची।
मलबा सफाई के दौरान फ्लैट नंबर 201 में रहने वालीं 40 वर्षीय शबाना खातून नाम की महिला का शव किया गया बरामद।#LucknowBuildingCollapse #ख़बर_यूपीतक pic.twitter.com/GRpohXDVTU
— UP Tak (@UPTakOfficial) January 27, 2023
शासन ने प्रकरण की जांच के लिए मंडलायुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है। अलाया अपार्टमेंट हादसे में हजरतगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इसके लिए पांच टीमें बनाई गईं हैं।
9-इंच के पिलर पर खड़ा था पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट: रेजिडेंट्स से 20-20 हजार लेकर करा रहे थे बेसमेंट में ड्रिलिंग, 12 साल पहले हुआ था गिराने का आदेशhttps://t.co/xGygEpCNhh#Uttarpradesh #Lucknow pic.twitter.com/OkxnSpAnbn
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) January 26, 2023
मंगलवार को वजीर हसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट शाम करीब साढ़े छह बजे ढह गया था। हादसे के तुरंत बाद ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाए गए थे। देर रात तक ये टीमें 12 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालने में कामयाब रहीं जबकि बुधवार सुबह चार और लोगों को बाहर निकाला गया।
राहत बचाव कार्य लगातार जारी था। इसमें से सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां बेगम आमिर हैदर (72) व उनकी पत्नी उजमा हैदर (35) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
अलाया नवाजिश की बेटी है, जिसके नाम पर इस अपार्टमेंट का नाम रखा गया। नवाजिश सपा नेता और मेरठ से विधायक शाहिद मंजूर के बेटे हैं। मेरठ पुलिस ने जलीकोठी आवास से देर रात नवाजिश को गिरफ्तार करके लखनऊ भेज दिया है।