ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 2023 में इंग्लैंड में होने वाली एशेज सीरीज तक टेस्ट क्रिकेट से जुड़े रह सकते हैं। 35 साल के वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में पहले भी चर्चा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से पहले वह ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत में और इंग्लैंड में होने वाली एशेज सीरीज में जीत दिलाना चाहते हैं। भारतीय पिचों पर खास प्रदर्शन न करने वाले वॉर्नर मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक वॉर्नर ने कहा, ‘हमने अभी तक भारत को भारत में नहीं हराया है। ऐसा करना शानदार होगा, और हां इंग्लैंड को भी। हमने 2019 में सीरीज ड्रॉ कराई थी, लेकिन उम्मीद करता हूं कि तब तक खेलूं और फिर से वहां जाऊं।’
वॉर्नर की बात करें, तो इस एशेज सीरीज में वह अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं। वॉर्नर ने तीन मैचों की चार पारियों में 60 की औसत से अभी तक 240 रन बनाए हैं। मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और साथी खिलाड़ी ट्रैविस हेड के बाद तीसरे नंबर पर हैं।