मॉस्को, 05 :अमेरिकी दवा कंपनी मॉडर्ना ने अब वर्ष 2021 में कोरोना वायरस वैक्सीन की 50 करोड़ के बजाय 60 करोड़ खुराकें बनाने का दावा किया है।
कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, ” मॉडर्ना ने अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक की आपूर्ति की मात्रा को बढ़ा दिया है। इसके तहत अब वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ के बजाय 60 कराेड़ खुराकों का उत्पादन किया जायेगा।
कंपनी की ओर से 2021 में संभावित रूप से अधिकतम लगभग 100 करोड़ खुराक बनाने के लिये निवेश और कर्मचारियों को जोड़ना जारी है। ”